बच्चे स्कूल जा रहे थे दुनिया का ज्ञान बटोरने मगर स्कूल में वो टीचर उन्हें हवस का पाठ पढ़ा रही थी। उन्हें अपनी नंगी तस्वीरें दिखाकर उनके करीब आने की कोशिश कर रही थी ताकि उनके साथ संबंध बना सकें। वो भी उन लड़कों के साथ जिनकी उम्र महज़ 13 से 15 साल थी, जबकि इस लेडी टीचर की उम्र थी 40 साल। ये लेडी टीचर अपनी मर्यादाओं को भूलकर अध्यापक और छात्रों के पवित्र रिश्ते को तार तार कर रही थी।
लेडी टीचर स्टूडेंट्स को भेज रही थी अपनी NUDE PHOTO! बच्चों के साथ करना चाहती थी SEX
lady teacher sends nude photos to Students
ADVERTISEMENT

11 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
ये मामला दरअसल अमेरिका के ओकलाहोमा का है, जहां एक महिला टीचर को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वो स्कूल के 13 से 15 साल के बच्चों को अपनी न्यूड फोटोज भेजा करती थीं। 40 साल की इस टीचर का नाम जेनिफर आरनॉल्ड है, जो दरअसल एक सबस्टिट्यूट टीचर थीं इसलिए वो पीड़ित बच्चों को हमेशा नहीं पढ़ाती थीं मगर वो उनके कॉन्टैक्ट में बराबर रहती थीं। पुलिस के मुताबकि वैगनर काउंटी शेरिफ्स ऑफिस के पास हाल ही में एक शिकायत आई जिसमें उन्हें बताया गया कि एक महिला नाबालिग बच्चों को सोशल मीडिया के जरिए अपनी न्यूड फोटोज भेज रही है और उन्हें बहलाकर संबंध बनाने के लिए पागल हो रही है।
लेडी टीचर आखिर चाहती क्या थी?
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक महिला कम उम्र के लड़कों को फोटोज भेजती थी और सोशल मीडिया पर उनसे बातें करती थी, जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार महिला ने एक 15 साल के लड़के को भी अश्लील फोटोज भेजी थीं और उससे भी फोटोज की डिमांड कर रही थी। रिपोर्ट की मानें तो पीड़ित बच्चों ने उसे बदले में फोटोज नहीं भेजीं बल्कि उसके पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि महिला को बच्चों का फोन नंबर तक कैसे मिल गया?
अब इस लेडी टीचर को कितनी सज़ा मिलेगी?
अगर ये सवाल हम आपसे पूछें तो शायद आपका जवाब होगा कि कड़ी से कड़ी सज़ा, या उम्र कैद लेकिन आप ये जानकर हैरान होंगे कि जेनिफर को साउथ सेंट्रल अमेरिकन स्टेट में गिरफ्तार तो किया गया लेकिन उसे कोर्ट ने बॉन्ड का साढ़े 7 लाख रुपये चुका कर जाने की आज़ादी भी दे दी गईं। हालांकि वैगनर काउंटी शेरिफ क्रिस एलियट ने इस मामले पर कहा इस तरह के मामलों को सुलझाना काफी मुश्किल होता है और ये बेहद दुखद भी होते हैं। हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हमें अपने बच्चों को मासूमियत खोने से बचाना है, ये निरंतर चलने वाली लड़ाई है जिसमें हमें कई तरह के जानवरों से अपने बच्चों को बचाना पड़ेगा।
ADVERTISEMENT
