लंदन में भारतीय छात्रा पर चाकू से हमला करने वाला इंडियन युवक अरेस्ट, ये है पूरा मामला

PTI

29 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

लंदन में भारतीय छात्रा पर चाकू से हमला करने वाला इंडियन युवक अरेस्ट, ये है पूरा मामला Indian youth arrested for attacking Indian student in London with a knife

CrimeTak
follow google news

World Crime News : पिछले दिनों लंदन में एक भारतीय स्टूडेंट पर हमला करने के आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया है. पकड़ा गया आरोपी भी भारतीय है. इसने चाकू से एक हैदराबादी रेस्तरां में इंडियन लड़की पर हमला कर दिया था.ये लड़की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन’ में पढ़ाई करती है.

बता दें कि घायल हुई छात्रा का नाम सोना बीजू है. वहीं, आरोपी युवक का नाम श्रीराम अम्बरला है. ये हमला शुक्रवार को पूर्वी लंदन के हैदराबाद वाला बिरयानी रेस्तरां में किया गया था. उस समय रेस्तरां में सोना बीजू पार्ट टाइम जॉब कर रही थी. बताया जाता है कि छात्रा पार्ट टाइम जॉब करते हुए खाना परोस रही थी. उसी समय श्रीराम ने चाकू से हमला कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

मेट्रोपोलिस पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया कि अधिकारियों ने करीब 20 साल की एक महिला के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के निशान पाए, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हाल गंभीर किंतु स्थिर है। आरोपी का लंदन में कोई स्थायी पता नहीं हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि सीसीटीवी फुटेज में रेस्तरां में शुक्रवार दोपहर को हुए हमले की घटना दिखाई दे रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पीड़िता श्रीराम को भोजन परोस रही थी, जिसके बाद उसने चाकू से उस पर हमला कर दिया और वहां मौजूदा ग्राहकों एवं अन्य कर्मियों को हस्तक्षेप नहीं करने संबंधी धमकी भी दी।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि श्रीराम ने हमला क्यों किया। पीड़िता ‘यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन’ की छात्रा बताई जाती है। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन’ ने कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp