BIHAR CRIME NEWS
शराब पीकर पति करना चाहता था सेक्स, पत्नी ने कराया गिरफ़्तार!
bihar crime news पति ने शराब पीकर की सेक्स की मांग तो पत्नी ने कराया पुलिस से गिरफ्तार, Bihar के aurangabad में हुई घटना visit crime tak for more crime news
ADVERTISEMENT

16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
ये पूरी वारदात बिहार के औरंगाबाद जिले की है। आप सब लोग जानते हैं कि बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन वहां के हालात ऐसे हैं कि शराब अब ठेके को छोड़कर हर जगह मिलती है।
ADVERTISEMENT
किसी भी पान के खोखे पर या फिर किसी के घर में हर जगह शराब आसानी से मुहैया हो जाती है। औरंगाबाद का रहने वाले पवन चौधरी को शराब पीने की लत है। वो हर रोज शराब पीने के बाद घर पहुंचा करता था।
पवन अपने परिवार के साथ बरुन पुलिस स्टेशन इलाके के नीम टोला गांव में रहता है। उसकी शराब पीने की आदत से उसका पूरा परिवार परेशान था। 15 नवंबर को भी वो शराब के नशे में घर पहुंचा।
घर पहुंचने के बाद उसने अपनी पत्नी सुमन के साथ संबंध बनाने चाहे लेकिन पत्नी ने पवन को करीब आने से मना कर दिया। पत्नी के इंकार की वजह से पवन बिफर गया और दोनों में कहासुनी होने लगी।
बात कहासुनी से बढ़ते-बढ़ते मारपीट पर आ गई। इससे पहले पवन अपनी पत्नी सुमन पर हाथ उठाता बाकी घरवाले भी आ गए और नशे में धुत्त पवन को काबू में किया। इसके बाद सुमन ने इसकी खबर बरुन थाने की पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस की एक टीम पवन के घर पहुंच गई। उसे शराबबंदी के अलावा पत्नी पर जुल्म करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पवन का मेडिकल भी कराया है जिसमें उसके शरीर में शराब की मौजूदगी की भी कानूनी तौर पर तस्दीक हो गई है। बिहार में पिछले 17 दिन में शराब पीने की वजह से 50 लोगों की जान चली गई है जबकि 40 लोग अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं।
बावजूद इसके बिहार में शराब खुलेआम धड़ल्ले से बिक रही है। केवल दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाई गई शराब ही नहीं बलकि जहरीली शराब बनाने वाले लोग भी बेलगाम हैं।
ADVERTISEMENT
