UP CRIME NEWS : दीजिए नकली सोना और पाए 3 करोड़ रुपए !

UP CRIME NEWS : दीजिए नकली सोना और पाए 3 करोड़ रुपए !

CrimeTak

01 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

मदन गोपाल शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP CRIME NEWS : क्या कोई बिना जांच किए कि सोना असली है या नकली, उसकी एवज में करोड़ों का लोन ले सकता है ? दरअसल ऐसा हुआ है। यूपी में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आरोप है कि इस गिरोह ने दो करोड़ 80 लाख रुपए कीमत का नकली सोना बैंक में गिरवी रखकर लोन ले लिया था।

क्यों नहीं पता चला है कि सोना असली है या नकली ?

मथुरा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न बैंकों में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने वाले गिरोह के मुख्य सरगना राजेश अग्रवाल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। यह गिरोह नकली सोना रखकर बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लेते थे।

दाल में कुछ काला है या पूरी दाल काली है !

जब नकली सोना होने की जानकारी सामने आई तो बैंक प्रबंधन ने केस दर्ज कराया। लेकिन यहां कई सवाल खड़े हुए है। कैसे बैंक को शुरुआत में इस बात की भनक नहीं लगी कि जिस सोने की आड़ में लोन लिया जाए रहा है वो असली है या नकली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    follow google newsfollow whatsapp