बच्चों के आश्रम में साधू ने किया दो नाबालिगों से रेप, आरोपी बाबा गिरफ्तार

Tamil Nadu Crime News: साधु को नाबालिगों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में POCSO के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 9 2023 4:15 PM)

follow google news

Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची - ऋषिवंधियाम में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है। ये साधू एक छोटा सा शिक्षण केंद्र चलाता है। पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय साधु को दो नाबालिगों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में POCSO के तहत गिरफ्तार किया गया है।

मंदिर के रखरखाव में मदद करते थे बच्चे

दरअसल ये दोनों बच्चे शिवबलन पसार गांव में भ्रामपुरेश्वर मंदिर के रखरखाव में मदद कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी बाबा बच्चों के लिए एक छोटा शिक्षण केंद्र चलाता है। दो नाबालिग छात्रों ने अपने माता-पिता से शिकायत की थी कि शिवबालन उनका यौन उत्पीड़न करता है। 

 

आरोपी बाबा गिरफ्तार  

 

पुलिस ने पॉक्सों में केस दर्ज किया 

शिकायत मिलने के बाद थिरुकोविलूर पुलिस ने पॉक्सों में केस दर्ज किया था। पुलिस की टीम हिरासत में लेकर शिवबालन को पुलिस स्टेशन ले आई। पुलिस ने आरोपी बाबा से लंबी  पूछताछ की और मंगलवार को उसे POCSO आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि आगे की जांच जारी है।

    follow google newsfollow whatsapp