Shweta Tiwari : जंगल में जब कपड़े उतार कर नहाने लगी श्वेता तिवारी

जब नेशनल TV पर बिकिनी पहनकर नहाते दिखीं थी श्वेता तिवारी, रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' के दौरान हुआ था ये वीडियो वायरल, Get latest crime stories in hindi, क्राइम न्यूज़, photo gallery on Crime Tak

CrimeTak

31 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Shweta Tiwari Bathing Video : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की साल 2009 की एक वीडियो फिर चर्चाओं में है। इस वीडियो ने उस वक्त सोशल मीडिया पर बहुत हंगामा मचाया था। श्वेता को रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' में बिकिनी पहन कर नहाते हुआ दिखाया गया था। इस वीडियो पर काफी विवाद हुआ था।

श्वेता तिवारी के वीडियो से सनसनी

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' की कंटेस्टेंट थीं। उनका एक क्लिप तेजी से वायरल हुआ जहां पर वे बिकिनी पहन झरने के नीचे नहाते दिखी थीं। वीडियो में श्वेता तिवारी ब्लू बिकिनी ओर मिनी स्कर्ट में नजर आ रही थी। श्वेता का नेशनल टेलीविजन पर खुलेआम बिकिनी पहनकर नहाना कईयों को रास नहीं आया था। इसका विरोध भी हुआ था।

इस शो में श्वेता ने वॉकआउट कर लिया था। बहुत कम दिनों में ही श्वेता ने सुर्खियां बटोर ली थी। अब ये वीडियो फिर चर्चाओं में है।

अब श्वेता तिवारी नए विवाद में फंस गई है। उनके एक बयां के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दे दिया था। श्वेता ने हंसते हुए कहा था - 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।' श्वेता का ये बयान वायरल हो गया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की थी।

    follow google newsfollow whatsapp