Video Viral Salman Ajmer - 'जो नुपुर शर्मा की गर्दन लेकर आएगा, उसे अपना मकान दे दूंगा'

Salman Chishti Ajmer Viral Video : अजमेर के सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल हो रहा है। उसने साफ कहा है - जो नुपुर शर्मा की गर्दन लेकर आएगा, उसे अपना मकान सौंप दूंगा।

CrimeTak

05 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Salman Chishti Ajmer Viral Video : 'जो नुपुर शर्मा की गर्दन लेकर आएगा, उसे अपना मकान सौंप दूंगा' ये कहना है हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के एक खादिम का। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। खादिम का नाम सलमान चिश्ती है। वो दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

अजमेर के सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल

अजमेर दरगाह के खादिम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमे खादिम सलमान नूपुर शर्मा को गोली मारने की बात कह रहा है। वीडियो दो-चार दिन पुराना बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वह दरगाह का खादिम है। साथ ही दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं। उसने अपना नाम सलमान बताया है।

सलमान कह रहा है, 'मुझे कसम है मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मेरे बच्चों की कसम मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे यह अपना घर दे जाऊंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा। यह वादा करता है सलमान।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp