Rajasthan News : प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित आत्महत्या की, जांच शुरू

Rajasthan Jaipur lover couple suicide Crime : युगल जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित आत्महत्या की

CrimeTak

03 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Rajasthan Jaipur Crime : राजस्थान के अलवर जिले के ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक और युवती ने बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रेलगाड़ी के आगे कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।

अलवर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के थानाधिकारी मोहन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गत रात करीब दो बजे साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूदकर कर युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान जमनदीप (21) और युवती की पहचान कोमल (18) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp