Rajasthan News: 4 बच्चों की मां और दो बच्चों के बाप ने दी जान, प्यार में दोनों एक साथ फांसी पर लटके

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में 2 बच्चों के पिता और 4 बच्चों की मां ने एक साथ फांसी (Suicide Case) लगा ली. दोनों में प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने ये फैसला लिया.

CrimeTak

12 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) से प्यार के लिए जान देने का मामला सामने आया है. मोहब्बत के चलते एक पिता और एक मां ने एक साथ जान दे दी. लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद दोनों के घरो में आए दिन लड़ाई होने लगी. दो बच्चों के पिता और 4 बच्चों की मां के बीच प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था. कुछ अनबन के चलते दोनों ने फांसी (Suicide Case) से लटकने का फैसला लिया और एकसाथ जान दे दी.

दो बच्चों का बाप और 4 बच्चों की मां ने लगाई फांसी

ये घटना बाड़मेर जिले के आटी गांव की है. माधाराम दो बच्चों का पिता है, हाल ही में उसका अपनी बीवी से काफी झगड़ा होने लगा था. लड़ाई के बाद माधाराम की पत्नी अपने घर से मायके चली गई थी. वहीं दूसरी तरफ माधाराम की प्रेमिका भी थी जिसके 4 बच्चे हैं. खबर ये आई की माधाराम की प्रेमिका घर के गायब है जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई.

दोनों का नहीं चल रहा था पता

माधाराम और उसकी प्रेमिका मगी दोनों ही अपने-अपने घर से गायब हो गए. जिसके बाद ये अफवा फैल गई कि दोनों साथ में भाग गए है. इसके बाद जब उन्हें ढूढा गया तो पता चला कि प्रेमिका मगी भागकर माधाराम के घर चली गई थी. और जब परिवारजन मधाराम के घर पहुंचे तो दोनों माधाराम और मगी फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले थे. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच की गई.

    follow google newsfollow whatsapp