पोर्नोग्राफी मामला : राज कुंद्रा के बाद ULLU ऐप पर भी PORN कंटेंट अपलोड करने का आरोप

Pornography case: After Raj Kundra, now ULLU app is also accused of uploading PORN content

CrimeTak

10 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले के बाद अब ULLU ऐप पर भी पोर्न कंटेंट अपलोड करने का आरोप है. वर्ष 2018 में शुरू हुए इस ऐप के खिलाफ दो मॉडल ने अपनी शिकायत में ये दावा किया है. इसके अलावा राज कुंद्रा के पोर्न रैकेट के खिलाफ आवाज उठाने वाली अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी ULLU ऐप को लेकर अपना बयान जारी किया है. इसके अलावा वो जल्द ही मीडिया के सामने प्रेंस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती हैं.

इससे पहले ULLU ऐप के CEO विभु अग्रवाल के खिलाफ हाल में ही यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था. विभु के अलावा कंपनी की एक महिला अधिकारी पर भी गंभीर आरोप हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आरोप लगाने वाली दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि ULLU APP पर भी राज कुंद्रा के ऐप की तरह पोर्न कंटेंट अपलोड किए जाते हैं. हालांकि, जैसे ही राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई उसके बाद उन पोर्न कंटेंट को ऐप से तुरंत हटा दिया गया.

यौन शोषण मामले में सही कार्रवाई नहीं : सागरिका

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये ख़बर आई है कि सागरिका सुमन ने दावा किया है कि इस मामले में उल्लू ऐप के सीईओ के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है. इनका आरोप है कि मुंबई के अंधेरी में अंबोली पुलिस स्टेशन पीड़ित लड़कियों की शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत करने वाली दो लड़कियों में से एक को वो जानती हैं. उसी से बात करने पर पूरे मामले की जानकारी हुई.

4 अगस्त को मुंबई में हुई थी FIR

ये बता दें कि ULLU APP के CEO विभु अग्रवाल के खिलाफ 4 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई थी. एक महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट की गई थी. विभु के अलावा उनकी कंपनी की कंट्री हेड अंजलि रैना को भी आरोपी बनाया गया है.

28 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया था कि विभु की कंपनी ULLU डिजिटल के ऑफिस में बने स्टोर रूम में उससे छेड़छाड़ की गई थी. वहीं, इस पूरे विवाद को लेकर उल्लू ऐप की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ULLU ने 10 जून को लखनऊ पुलिस की साइबर सेल में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और लाखों रुपये की फिरौती मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी.

इस मामले में की पड़ताल में पता चला था कि पूरे केस में वही लोग शामिल थे जो अब मुंबई में रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं. इसलिए उसी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए महिला ने मुंबई में विभु अग्रवाल और अंजलि रैना के खिलाफ रिपोर्ट कराई है.

    follow google newsfollow whatsapp