Mumbai News : मुंबई में मैक्सिको से आई एक महिला डीजे के साथ रेप हुआ. काफी समय तक उसे सेक्सुअल असॉल्ट किया गया. ये दरिंदगी करने वाला 36 साल का एक म्यूजिक इवेंट कंपनी स्लिक एंटरटेनमेंट का मालिक प्रतीक पांडे है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. म्यूजिक कंपनी के मालिक ने लड़की की जिंदगी और करियर दोनों को बर्बाद करने की धमकी दी थी.
Mumbai : मैक्सिकन DJ गर्ल से जबरन ओरल सेक्स, रेप, आरोपी म्यूजिक कंपनी का मालिक अरेस्ट
Mexican DJ girl Rape : मुंबई में स्लिक एंटरटेनमेंट का मालिक प्रतीक पांडे है आरोपी. लड़की को ब्लैकमेल कर करता था रेप. ओरल सेक्स के लिए मजबूर.
ADVERTISEMENT

मुंबई में स्लिक एंटरटेनमेंट का मालिक प्रतीक पांडे है आरोपी, अब गिरफ्तार
30 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 30 2023 10:10 PM)
आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि वो उसकी बात नहीं मानी तो उसका म्यूजिक करियर बर्बाद कर देगा. आरोपी शादीशुदा है. उसकी 2020 में शादी हुई थी. महिला का आरोप है कि प्रतीक पांडे उसे ओरल सेक्स के लिए मजबूर करता था. उसकी न्यूड तस्वीरें भेजता था. ब्लैकमेल करता था. कहीं सफर में जाते समय अपने प्राइवेट पार्ट को छूने के लिए दबाव डालता था. ये कई महीनों से उसे परेशान किया जा रहा था. जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी. पीड़िता पहली बार आरोपी प्रतीक पांडे से जुलाई 2017 में मिली थी. शुरु में वो मॉडलिंग में आई थी. फिर धीरे धीरे डीजे बन गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
