Lady Don Arrested: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 19 साल की सोनिया (Lady Don Sonia Arrested) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सूचना मिली थी एक लड़की चाकू लहराते हुए लोगों को धमका रही है. सोनिया अपने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो डालने लगी थी. पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत अरेस्ट किया है. आरोपी महिला अपने सोशल मीडिया पर धमकाने वाले पोस्ट डालती है और पिस्टल के साथ डालती है.
Lady Don Arrested: उज्जैन की लेडी डॉन गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ डाली वीडियो
Lady Don Arrested: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में एक 19 साल की सोनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया (Social Media) की वजह से पुलिस की हिरासत में है सोनिया.
ADVERTISEMENT

14 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
बदमाशों के संपर्क में सोनिया
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि सोनिया डांस पार्टी भी आयोजित करती है, जिस दौरान उसके गई बदमाशों से भी संपर्क होने लगे थे. पुलिस का कहना है कि सोनिया की गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पूछताछ के दौरान सोनिया ने बताया कि वो पिस्टल नकली है. पुलिस अभी उस पिस्टल की तलाश में है और उसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी.
सोनिया गैंगस्टर्स को करती है फॉलो
सोनिया गैंगस्टर दुर्लभ रश्यप को रोल मॉडल मानती है और उसी की तरह माथे पर टीका और गले में गमछा डालकर भौकाल मचाने की कोशिश करती है. सोशल मीडिया पर 307=302 लिखती है जो कि मर्डर की धाराएं हैं.
ADVERTISEMENT
