POONAM PANDEY LOCK UPP : पूनम ने फिर वादा किया और फिर उनकी मुराद फैंस ने पूरी की। उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले है। आजकल वो एक शो में हिस्सा ले रही है। शो का नाम है LOCK UPP
Poonam Pandey : 'अगर मुझे सबसे ज्यादा वोट मिले तो मैं केमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतार दूंगी'
पूनम पांडेय ने विवादित शो LOCK UPP में ज्यादा वोट मिलने पर टॉपलेस होने का वादा करने की चलते फिर से सुर्ख़िया बटोरी, Read more crime news in Hindi, crime story and video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT

05 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
ADVERTISEMENT
अक्सर विवादों में घिरी रहने वाले ACTRESS पूनम पांडे ने फिर एक शगुफा छोड़ा था। दरअसल, पूनम पांडे ने चार्जशीट में आने के बाद दर्शकों से वादा किया था कि अगर वो उन्हें ज्यादा वोट देकर बचा लेते हैं तो वो कैमरे के सामने अपनी टी शर्ट उतार देंगी। पूनम की इस बात ने सिर्फ फैंस को ही नहीं, बल्कि लॉक अप के कैदियों को भी हैरान कर दिया था, लेकिन उनकी बात का असर हुआ है।
पूनम को मिले सबसे ज्यादा वोट्स
खास बात ये है कि पूनम के कैमरे के सामने टी शर्ट उतारने के प्रॉमिस के बाद उन्हें इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। कंगना रनौत ने जब अनाउंस किया कि पूनम को सबसे ज्यादा वोट्स आए हैं तो पायल रोहतगी को ये सुनकर काफी ज्यादा हैरानी हुई। हालांकि पूनम क्या अब अपने वादे को पूरा करेगी या नहीं, ये आने वाले वक्त में पता चलेगा।
ADVERTISEMENT
