Kolkata News: 'मेरे प्राइवेट पार्ट को छू रहा था वो', ऑपरेश के वक्त महिला से हुई छेड़छाड़

Kolkata News: कोलकाता के जाने-माने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Harassment in Hospital) में ऑपरेशन के दौरान महिला से हुई छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया केस

CrimeTak

07 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Kolkata News: कोलकाता के जाने-माने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला ने छेड़छाड़ के (Harassment in Hospital) आरोप लगाया है. पीड़िता ने मेडिकल स्टाफ पर कई आरोप लगाए हैं. इस मामले में लिखित में शिकायत दर्ज की जा चुकी है. पीड़ित महिला का दावा है कि उसे 4 जनवरी को कोलकाता के फूल बागान थाना क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

सर्जरी के दौरान हुआ कुछ ऐसा

महिला ने दावा किया कि उसके साथ सर्जरी के दौरान गलत हरकत की गई है. पित की थैली की सर्जरी कराने के लिए महिला का ऑपरेशन चल रहा था. उसके लिए महिला को एनेस्थीसिया दिया गया था. 11-12 बजे के बीच महिला को होश आया. लेकिन वो हिनले की हालत में नहीं थी. महिला ने बताया कि उस वक्त उसके निजी अंगों को कोई छू रहा था.

कोई मुझे छू रहा था

पीड़ित महिला ने बताया कि कोई मेरी दाहिनी तरफ खड़ा शख्स मुझे छू रहा था. ये मेरे लिए अलहनीय था. इस बीच मुझे होश आने लगा था और लगा कि मुझे गलत तरीके से छुआ जा रहा है. मैं सबकुछ महसूस कर पा रही थी पर रोक नहीं पा रही थी. जब मैंने आंखे खोली तो मेरे प्राइवेट पार्ट पर निशान थे.

कोई महिला कर्मचारी नहीं थी

पीड़ित महिला ने दावा किया कि जब उसके साथ ये घटना हुई तो वहां कोई भी महिला कर्मचारी नहीं थी. महिला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऑपरेशन थियेटर के अंदर मेरे साथ क्या-क्या हुआ लेकिन सीने पर दिहिनी ओर छूने के निशान है जो साफ दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने स्टाफ के शख्स पर आरोप लगाए हैं जिसकी जांच चल रही है.

    follow google newsfollow whatsapp