कोलकाता से अरिंदम भट्टाचार्य की रिपोर्ट
देश के इस शहर में सड़क की हुई खुदाई तो निकली 250 साल पुरानी तोप, देखें Photos
Kolkata Cannon Photos दमदम शहर में सड़क की खुदाई निकली तोप. 250 साल पुरानी तोप की तस्वीरें देखें.
ADVERTISEMENT

kokata dumdum top cannon
05 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 5 2023 6:42 PM)
Kolkata Cannon News : कोलकाता के दमदम में सड़क की खुदाई करने पर 250 साल से ज्यादा पुरानी तोप (Cannon) निकली है. ये तोप करीब 13 फुट लंबी है. माना जा रहा है कि ये तोप सिराजुदौला के शासनकाल की होगी. दमदम सेंट्रल जेल के पास खुदाई के दौरान ये तोप मिली है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है.
ADVERTISEMENT
कहा जा रहा है कि करीब 15 दिनों तकत खुदाई के बाद इस तोप को निकाला गया है. कहा जा रहा है कि जमीन के नीचे दो बड़ी तोपें पड़ीं हुईं थीं. ये तोप अपने वजन की वजह से जमीन के नीचे धंस रही थी. जब इस तोप को बाहार निकाला गया तो उसे कहीं खिसका कर ले जाने वाला पहिया और तोप की नाली सबकुछ उसी तरह मिला जैसे पहले कभी बनाया गया था.
कोलकाता शहर में अब तक 15 प्राचीन तोपों की हुई पहचान
Kolkata Cannon Top Photos : कोलकाता शहर में अब तक 15 से अधिक प्राचीन तोपों की पहचान की जा चुकी है. हालांकि, 5 अप्रैल 2023 की दोपहर बरामद की गई ये तोप अब तक की सबसे पुरानी मानी जा रही है. प्रशासनिक अधिकारी बिप्लब राय ने कहा कि बरामद तोप की जांच के बाद इस तोप की उम्र और इस्तेमाल में लाए गए उद्देश्य के बारे में पता चलेगा.
ADVERTISEMENT
