13 बच्चों की हत्या करने वाली बहनों को कोर्ट से राहत!

CHIRAG GOTHI

19 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

kolhapur serial killer sisters: 13 बच्चों की हत्या करने वाली बहनों को कोर्ट से राहत! do read more and latest crime stories at crime tak website.

CrimeTak
follow google news

विद्या के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें...

kolhapur serial killer sisters: 13 बच्चों को हत्या करने के आरोपियों को अदालत ने बड़ी राहत मिली है। अदालत ने बच्चों का अपहरण कर उनसे भीख मंगवाने वालीं 2 बहनों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। इनमें से जिन बच्चों ने भीख मांगने से इनकार किया, उनकी हत्या कर दी गई।

पूरा मामला जानिए

दोनों ने भीख मंगवाने के लिए 13 बच्चों का अपहरण किया था। दोनों बहनों का नाम रेणुका शिंदे और सीमा गावित है। 2001 में कोर्ट ने दोनों बहनों का दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। मामला बॉम्बे हाईकोर्ट चला गया था। हाईकोर्ट ने 2004 में दोनों की सजा को बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट ने भी 2006 में इन्हें फांसी दी। दोनों बहनों ने यह कहते हुए दोबारा कोर्ट का रुख किया था कि उनकी याचिका पर सुनवाई होने में देर हुई है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार भी इनकी सजा बरकरार रखने की लगतार कोशिश कर रही थी।

बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला

सुनवाई के दौरान जस्टिस नितिन जामदार और जस्टिस सारंग कोटवाल की बेंच ने महसूस किया कि इनकी याचिका पर कार्रवाई करने में बेवजह देरी की गई। राज्य सरकार के अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए दया याचिका पर कोई निर्णय नहीं लिया। जजों ने कहा, ''अपराधी बहनों का बच्चों की हत्या करना समझ से परे है। अपराध गंभीर है। इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन राहत पर विचार किया जाना चाहिए।'' अदालत ने इस सिलसिले में दोनों आरोपियों की सजा को फांसी से उम्र कैद में बदल दिया।

    follow google newsfollow whatsapp