Mumbai Kangana News : फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बचपन में गंदे तरीके छुए जाने का खुलासा किया है. उन्होंने रियलिटी शो लॉक अप में बचपन के अपने अनुभव का जिक्र किया है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि जब वो बहुत छोटी थीं और हिमाचल प्रदेश में रहतीं थीं, तभी उनसे बड़ी उम्र के लड़के ने गलत तरीके से टच किया था. लेकिन उस समय वो समझ नहीं पाईं थीं कि यही गंदे तरीके से छूना यानी बैड टच होता है.
Kangana Ranaut : बचपन में उस लड़के ने गंदे तरीके से ऐसे छुआ था; कंगना रनौत का खुलासा
Kangana Ranaut : बचपन में उस लड़के ने गंदे तरीके से टच किया था, कंगना का खुलासा Kangana Ranaut Revealed In lockup show a boy touched me in a dirty way when i was child
ADVERTISEMENT

25 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)
कंगना ने रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में उस घटना का जिक्र किया। इस कार्यक्रम में वह प्रस्तोता हैं। इससे पहले कार्यक्रम में प्रतिभागी और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने खुलासा किया कि जब वह छह साल के थे, तब उनके रिश्तेदारों ने उनका 'यौन उत्पीड़न' किया था और यह उनके 11 साल का हो जाने तक चलता रहा।
ADVERTISEMENT
मुनव्वर ने ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर श्रृंखला में अपने अनुभवों का साझा किया। उन्होंने कहा, 'एक समय के बाद, मुझे लगता है कि उन्हें एहसास हुआ कि वे चरम पर पहुंच गए हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि थोड़ी देर के लिए रुक जाना चाहिए... एक बार मुझे लगा कि मेरे पिताजी को इसका पता चल गया है। मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मुझे लगा कि उन्हें पता चल गया है... मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसकी जानकारी परिवार को देने से कोई फायदा होगा।’’
कंगना ने सार्वजनिक रूप से पहली बार अपने अनुभव साझा करने के लिए मुनव्वर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें भी बचपन में 'गलत स्पर्श' का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘मुनव्वर, हर साल ढेरों बच्चे इस तरह के उत्पीड़न से गुजरते हैं लेकिन हम कभी भी इसकी चर्चा सार्वजनिक मंच पर नहीं करते हैं। बचपन में हर किसी को अनुचित तरीके से छुआ जाता है। हर कोई ऐसे अनुभव से गुजरता है, मेरा भी अनुभव है।’’
कंगना ने कहा, 'हमारे शहर में, (जब) मैं बहुत छोटी थी... एक लड़का जो मुझसे कुछ साल बड़ा था, वह मुझे गलत तरीके से छूता था। लेकिन उस समय मुझे इसका मतलब नहीं पता था। हर बच्चे को इस तरह के अनुभव से गुजरना पड़ता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर कितना सतर्क है।’’
कंगना और मुनव्वर के बाद फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, 'यह मेरा पहला रहस्य था। आप दोनों की बातें सुनने के बाद... मैंने कुछ लोगों के साथ अपना अनुभव साझा किया और उन्होंने मुझसे कहा...यही कारण है कि आप समलैंगिक हैं। यह सब सुनने के बाद इस बारे में बात करने की मेरी हिम्मत नहीं हुई।'
ADVERTISEMENT
