सिंहभूम से सत्यजीत कुमार के साथ जय कुमार तांती की रिपोर्ट
Jharkhand west singhbhum Viral News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में जिस शख्स के गले जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई वो एक टीचर है. इस टीचर पर आरोप है कि वो शिक्षा के मंदिर स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को झांसे में लेकर पोर्न वीडियो (Porn Video) दिखाता था.
पोर्न दिखा छात्राओं को गोद में बिठा गंदी हरकत करने वाले टीचर को महिलाओं ने जूते पहना सबक सिखा दिया
Jharkhand West Singhbhum Crime News : एक स्कूल के टीचर (Teacher) को महिलाओं ने जूते की माला पहना सबक सिखाया. असल में टीचर लड़कियों को पोर्न वीडियो (Porn Video) दिखा करता था अश्लील हरकत.
ADVERTISEMENT

29 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
इसके बाद उन लड़कियों से इन्हीं गंदी वीडियो की आड़ में छेड़छाड़ करता था. कुछ लड़कियों ने इस बारे में परिवार को बताया तब महिलाओं ने उसे सबक सिखाने की ठान ली. इसके बाद उस टीचर की असलियत सबके सामने लाने के लिए जूते-चप्पल की माला पहनाई और सरेआम सड़क पर घुमाया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
आरोपी टीचर को पहले पीटा फिर चेहरे पर पोती कालिख
Crime News : ये मामला सिंहभूम के खासजामदा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. यहां पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं ने बताया कि टीचर प्रेम कुमार उन्हें जबरदस्ती मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर यौन शोषण करता था. इसकी जानकारी होने पर गांव की महिलाएं वहां पहुंची और पहले टीचर की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे जूता-चप्पल की माला पहनाया. फिर टीचर के चेहरे पर कालिख पोती. इसके बाद पूरे रास्ते घुमाया.
लड़कियों को गोद में बैठाकर दिखाता था गंदी वीडियो
जामदा बस्ती वासियों और महिला संगठन की महिलाओं ने बताया कि आरोपी टीचर प्रेम कुमार पिछले कुछ दिनों से स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं को जबरदस्ती अपनी गोद में बैठाकर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था. साथ ही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें भी करता था. उन्हें आखें मारता व शौच करने जाने पर वह छात्राओं के शौचालय में जबरन प्रवेश भी कर जाता था.
छात्राओं के विरोध करने पर वह उनके साथ मारपीट भी करता था. जब घटना की शिकायत अनेक छात्राओं ने अपने परिजनों से की तो बस्ती की महिलाएं आग बबूला होकर स्कूल पहुंचीं और शिक्षक प्रेम कुमार के साथ मारपीट करते हुए जूता-चप्पल की माला पहनाया और उसके चेहरे पर कालिख भी पोत दी.
ADVERTISEMENT
