इंदौर पुलिस ने ऐसे शतिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी करने के बाद चोरी के माल का 25% हिस्सा राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ाते थे और मंदिर में भगवान से प्रार्थना करते थे- हे प्रभु! अगली घटना के लिए सफलता मिले और कभी पकड़े न जाएं. जिससे कि वह लगातार भगवान के दरबार में आ सकें और उन्हें चढ़ावा चढ़ा सके.
ये दोनों लड़के पुलिसवालों के लिए बन गए थे मुसीबत, मिनट भर में पूरा घर कर डालते थे सफाचट
indore police arrested two thieves
ADVERTISEMENT
06 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
भगवान को चोरी के माल में हिस्सा देने वाले ये वही 2 आरोपी हैं. इनके दो साथी विष्णु और महेंद्र अभी फरार है. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे घर में पहले नौकर बनकर दाखिल होते हे और मौका मिलते ही रुपए और घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो जाते.
ADVERTISEMENT
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड विष्णु था. वह भी फरार बताया जा रहा है. जिसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी. आरोपी के पास से एक बाइक और चोरी के 50 हजार नकद और साढ़े तीन लाख रुपए का सोने चांदी के आभूषण मिला है.
ADVERTISEMENT
