चांटा खाने के लिए दी लड़की को नौकरी, डॉलरों में होती है पेमेंट!

Crimetak.in

12 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

SOCIAL MEDIA ADDICTION चांटा खाने के लिए नौकरी पर रखी लड़की , हर घंटे के मिलते थे 600 रुपये VISIT CRIMETAK.IN FOR CRIME NEWS

CrimeTak
follow google news

भारतीय मूल के एक अमेरिकी ने इससे छुटकारा पाने की एक नायाब तरकीब निकाली । उसने एक लड़की को नौकरी पर रखा इस लड़की के काम के बारे में आपको बताएंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। इस लड़की का काम था भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक मनीष सेठी को थप्पड़ मारने का।

अब भला कौन थप्पड़ मारने के लिए किसी को नौकरी पर रखता है लेकिन मनीष ने ऐसा किया। मनीष इस लड़की को हर घंटे 600 रुपये देते थे। इस लड़की का नाम कारा है और उसका काम है मनीष को थप्पड़ मारने का। पवलॉक नाम की कंपनी चलाने वाले मनीष सेठी को लगता था कि वो ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें...

मनीष ने कायरा को अपनी कंपनी में नौकरी पर रखा। दरअसल मनीष के मुताबिक उसके काम का ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया देखने में निकलता था। अपनी इस आदत से वो बहुत परेशान था और वो इससे छुटकारा पाना चाहता था। सोशल मीडिया के बुखार के चलते उसकी कंपनी तरक्की नहीं कर पा रही थी।

मनीष के मुताबकि कारा के आने से पहले उसकी productivity 35-40 प्रतिशत थी लेकिन कारा के आने के बाद उसके काम करने का प्रतिशत 98 हो गया। जब भी मनीष किसी सोशल मीडिया साइट पर जाते कारा मनीष को एक झापड़ रसीद कर देती जिसके बाद मनीष ने सोशल मीडिया साइट्स पर जाना छोड़ दिया।

ये पूरी कहानी साल 2012 की है लेकिन अचानक ये फिर सुर्खियों में है क्योंकि साल 2012 में मनीष ने ये टीव्ट कर के बताया था कि सोशल मीडिया से छुटकारा पाने के लिए उसने कारा को थप्पड़ मारने के लिए नौकरी पर रखा है।

9 साल बाद मनीष सेठी के इस टीव्ट को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने retweet किया है।

इसकी वजह से मनीष सेठी एक बार फिर पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गए हैं और साथ में ही सुर्खियों में आई है उनको सोशल मीडिया खोलने पर थप्पड़ रसीद करने वाली कारा। इस खबर को पढ़ने के बाद काफी लोग सोच रहे होंगे कि काश मनीष सेठी जैसे और लोग भी इस दुनिया में मौजूद हों जो थप्पड़ खाने के लिए भी किसी को नौकरी पर रख रहे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp