Gurugram : नौकरी देने के बहाने बुलाया फिर कराया गैंगरेप, गुरुग्राम में सामूहिक बलात्कार के 4 आरोपी गिरफ्तार

PTI

13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:15 PM)

Gurugram Gangrape : गुरुग्राम पुलिस ने सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Gangrape News : सांकेतिक फोटो

Gangrape News : सांकेतिक फोटो

follow google news

Gurugram (PTI News) : हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने उत्तरी बंगाल की एक महिला से नौकरी दिलाने के बहाने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (Gangrape) करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 29 पुलिस थाने में सभी चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़िता मूल रूप से उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग की रहनेवाली है। वह शादीशुदा है और तीन महीने पहले गुरुग्राम आई थी।

महिला ने कहा कि वह गुरुग्राम में नौकरी की तलाश में थी। तभी उसका संपर्क पश्चिम बंगाल के मूल निवासी जेफ्रिन खाल्को उर्फ ​​अरुण कुमार से हुआ। उन्होंने कहा कि कहा कि वे रोजाना एक-दूसरे से बात करने लगे। अरुण ने बातचीत होने के कुछ दिनों बाद यानी पिछले साल 10 नवंबर को चक्करपुर गांव में अपने किराए के घर पर मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा,''जब मैं अरुण के कमरे पर पहुंची तो उसने मुझे कमरे में बंधक बना लिया और अपने साथियों इशूराज, सुमेर तथा अहमराज के साथ मिलकर मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया। जब मैंने विरोध किया तो आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने मुझे कई दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा और बार-बार मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया। आखिरकार मैं उनके चंगुल से बचकर भाग निकली।''

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा,''मेरे संपर्क में करीब 15 दिन पहले एक अन्य युवक संपर्क में आया जिसने मुझे नौकरी दिला दी। इसके बाद मैंने उस युवक को अपनी आपबीती सुनाई। वह मुझे रविवार रात पुलिस थाने ले गया।'' पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद रविवार रात सेक्टर 29 पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376-डी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उसने बताया कि चारों आरोपियों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। सेक्टर 29 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ऋषिकांत ने कहा, 'हमने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।'

 

    follow google newsfollow whatsapp