रेप पीड़िता की मदद के बहाने पुलिसवाले ने किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो 35 हजार दे कराया अबॉर्शन

helping the rape victim, the policeman raped her pregnant, gave 35 thousand abortion crime news

CrimeTak

29 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर आई है. दरअसल, रेप पीड़िता इंसाफ की तलाश में जिस पुलिसवाले के पास उसी ने पहले उसे भरोसे में ले लिया और फिर मदद के बहाने उसके घर जाने लगा. इसी बीच, उसने पीड़िता से शादी करने का झांसा देकर यौन संबंध बनाया.

रेप पीड़िता उस पुलिसवाले की वजह से जब गर्भवती हो गई तब उसने शादी करने से इनकार कर दिया. यहां तक की वही पुलिसवाला अब गर्भपात कराने के लिए दबाव बना रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित लड़की ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की तब से वो लड़की और उसके परिवार को लोगों को अचानक कहीं गायब कर दिया गया है.

दो साल पहले हुआ था लड़की से रेप

दिल दहलाने वाली इस घटना की शिकार लड़की से करीब 2 साल पहले रेप हुआ था. उस समय लड़की नाबालिग थी. घटना की शिकायत लेकर वो अपनी मां के साथ कर्नाटक के कदबा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले की जांच में एक सिपाही अक्सर पीड़िता के घर जाने लगा.

दरअसल, घटना की जानकारी और लड़की की मदद के नाम पर वो उसके परिवार से मिलने लगा था. इसी बीच, आरोपी सिपाही ने लड़की से शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाने लगा. अब लड़की जब साढ़े 5 महीने की गर्भवती हो गई, तब उसके माता-पिता को इस बारे में पता चला.

इसके बाद परिवार ने आरोपी सिपाही से पूछताछ की और शादी करने के लिए कहा. तब उस सिपाही ने ये कहकर मना कर दिया कि लड़की के साथ तो रेप हो चुका है तो भला मैं कैसे शादी कर सकता हूं. ये सुनकर परिवार के लोग भौचक रह गए. यहां तक की लड़की भी सन्न रह गई और सदमे में आ गई.

लड़की का गर्भपात कराने के लिए 35 हजार देकर, बोला अब सवाल मत पूछना

बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही से परिवार के लोगों ने सवाल पूछना शुरू किया तो उसने दूसरी तरकीब निकाली. उसने लड़की पर गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाया. इसके बाद 35 हजार रुपये की पेशकश भी कर दी. यही नहीं, आरोपी ने 35 हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिए.

इसके बाद दबाव डालकर उसने गर्भपात भी करा दिया और फिर मां-बेटी को किसी गुप्त स्थान पर लेकर चला गया. इस मामले में लड़की के पिता ने पूरी घटना के बारे में सीनियर पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. पिता की तरफ से सीएम को भी शिकायत लेटर भेजा गया है.

    follow google newsfollow whatsapp