10वें फ्लोर से इस मां ने बेटे को जिस वजह से साड़ी से बांध लटका दिया, वो रूह कंपा देगा

कपड़े जरूरी या फिर बच्चे की जान, इस मां ने कपड़े लाने के लिए 10वीं मंजिल से साड़ी में बांध बेटे को लटका दिया haryana faridabad boy viral video mother hanged her son with sari

CrimeTak

10 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

फरीदाबाद से सचिन गौड़ के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

Viral Video : कपड़े जरूरी या फिर हमारे मासूमों की सलामती. ये सवाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक बेहद ही दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को सिर्फ इसलिए साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से नीचे लटका देती हैं क्योंकि उसका कपड़ा नीचे गिर गया था. और नीचे वाला फ्लैट बंद था.

इसलिए उस फ्लैट की बालकनी में ना जा पाने की वजह से उसने अपने बच्चे को ही साड़ी से बांधा और बालकनी के बाहर से लटका दिया.

वहां से कुछ दूरी पर वाले फ्लैट के लोगों ने उस समय का वीडियो का बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब वो वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर बच्चे की जान कीमती है या फिर कपड़े.

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में यही अच्छी बात रही कि बच्चा सही सलामत है और कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन जरा सोचिए कि अगर जरा सी लापरवाही हो जाती तो कितना बड़ा हादसा हो जाता.

देखें हैरान करने वाला वीडियो :

फरीदाबाद के फ्लोरिडा सोसायटी का है वीडियो

Faridabad Viral Video News : ये वायरल वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी का बताया जा रहा है. वहां से जानकारी मिली कि एक महिला 10वें फ्लोर पर रहती हैंय उनका कोई कपड़ा बालकनी से निचले यानी 9वें फ्लोर पर गिर गया था.

लेकिन उस फ्लोर पर ताला लगा हुआ था. इसी वजह से वो महिला नीचे वाले फ्लैट में जाकर उस कपड़े को नहीं ला सकती थी. फिर इसी वजह से उस महिला ने अपने बेटे को एक साड़ी से बांधा और कपड़ा लाने के लिए नीचे लटका दिया. सोसायटी में रहने वाले लोगों का दावा है कि ये मामला 6 या 7 फरवरी का है. फिलहाल, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.

    follow google newsfollow whatsapp