Crime News : महाठग सुकेश सिर्फ नोरा व जैकलीन के साथ इस मॉडल को भी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए दिया था ऑफर

Crime News : महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) सिर्फ नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नाडीज के साथ इस मॉडल को भी गर्लफ्रेंड बनाने का दिया ऑफर.

CrimeTak

20 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

दिल्ली से हिमांशु मिश्रा और अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Sukesh Chandrshekhar News : महाठग सुकेश ने अपने जाल में सिर्फ नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलिन फर्नांडिस को ही नहीं, बल्कि कुछ और एक्ट्रेस को भी फंसा रखा था. चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि किस तरीके से पिंकी ईरानी (Pinki Irani) के साथ मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली और फिर बीएमडब्ल्यू से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) सुकेश से मिलने एक मॉडल मिलने गई थी.

200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले की चार्जशीट में एक एक्ट्रेस ने सुकेश का तिहाड़ जेल में अय्याशी का राज खोला है. 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी को तिहाड़ जेल अंजाम देने वाले सुकेश को लेकर मकोका के तहत जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. हाल ही में EOW ने इस मामले में पिंकी को आरोपी बनाते हुए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है.

Nora Fatehi Sukesh News : चार्जशीट में एक मॉडल का बयान भी है.  बयान में मॉडल एक्ट्रेस ने बताया है कि वो पिंकी ईरानी के साथ 2018 में BMW कार से दिल्ली के तिहाड़ जेल के अंदर सुकेश से मिलने गई थी. BMW कार तिहाड़ जेल के 3 नंबर गेट तक आई और बाद में एक इनोवा कार अंदर से आई थी जो जेल से बाहर लेकर गई थी.

एक्ट्रेस की तरफ से जो बयान चार्जशीट में है. उसके मुताबिक, तिहाड़ जेल में जब वो  अंदर गई थी तो किसी तरह की कोई सुरक्षा जांच नहीं हुई थी और न ही कोई पहचान पत्र हमारा देखा गया. जेल के अंदर एक्ट्रेस और पिंकी जब सुकेश के पास गए तो पहले से एक लड़की और एक आदमी सुकेश के पास मौजूद थे.

सुकेश ने पहले कहा कि ये उसका ऑफिस है लेकिन बाद ने बताया कि वो एक बड़े स्कैंडल में फंस कर जेल में बंद है. उसने कई एक्ट्रेस को स्पॉन्सर्ड किया. उसकी 100 से ज्यादा गर्लफ्रेंड हैं. उस दिन सुकेश ने पिंकी को 10 लाख दिए जिसमें से जेल में मुलाकात के बदले पिंकी ने 1 लाख 50 हजार उस एक्ट्रेस को दिया. उस एक्ट्रेस ने बताया है कि वो दो बार सुकेश से मिली और दोनों बार तिहाड़ जेल में मिली. दूसरी मुलाकात में 2 लाख मिले थे. तिहाड़ जेल अंदर पुलिस वाले एस्कॉर्ट करके ले जाते थे. 

    follow google newsfollow whatsapp