Chennai Crime News: दरअसल ये यात्री चेन्नई एयरपोर्ट (Airport) पर 11 अगस्त को बैंकॉक (Bangkok) से टीजी-337 फ्लाइट से आया था। चेन्नई एयर कस्टम्स अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर उस यात्री को रोक कर जांच शुरु की गई थी। अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की तो इस बैग से 1 डीब्रेजा बंदर (De Brazza's monkey) 15 किंग स्नेक (King Snake) 5 बॉल पायथन (Ball python) और 2 एल्डब्रा कछुआ (Aldabra giant tortoise) बाहर निकल पड़े।
Chennai News: एयरपोर्ट पर बैग में मिले दुर्लभ प्रजाति के सांप, बंदर और कछुए, देखिए तस्वीरें
Chennai Custom News: चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब एक यात्री के बैग से दुर्लभ प्रजाति के 23 जानवर बाहर निकल आए।
ADVERTISEMENT

13 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
ADVERTISEMENT
इन दुर्लभ जानवरों को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक इन जिंदा जानवरों को अवैध तरीके से आयात किया गया था, इसलिए उन्हें एक्यूसीएस (पशु संगरोध और प्रमाणन सेवा) की सलाह पर थाई एयरवेज के जरिए मूल देश के लिए रवाना दिया गया। वहीं यात्री को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट पर 29 जून को दो भारतीय महिलाओं को 109 जीवित जानवरों की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। थाईलैंड के राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव और पौधे संरक्षण विभाग को दो सूटकेस की जांच में दो सफेद साही, दो आर्मडिलोस, 35 कछुए, 50 छिपकली और 20 सांप मिले थे।
हाल ही में थाईलैंड से तस्करी करके लाए गए कंगारू रैट और लाल गिलहरी जैसी दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियों को चेन्नई हवाई अड्डे पर जब्त किया गया था। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था।
कस्टम अधिकारियों को तलाशी के दौरान लाल गिलहरी और पांच ब्लू इगुआना छिपकली भी यात्री के सामान से बरामद हुई थीं।
ADVERTISEMENT
