‘RRR’ की रिलीज़ से पहले क्यों हुई सिनेमाघरों की तारबंदी

‘RRR’ की रिलीज़ से पहले क्यों हुई सिनेमाघरों की तारबंदी cinema halls put up fences to protect their screen on film rrr release

CrimeTak

24 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्क्रीन से पहले लगाई गईं कीलें

25 मार्च को रिलीज़ हो रही है मल्टी-स्टारर फिल्म 'आरआरआर'

फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट

मालिक को डर कहीं उत्साहित फैंस तोड़ न दें स्क्रीन

फिल्म की रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में टिकट बिक चुके हैं

सिनेमाघरों की स्क्रीन के आगे बड़े-बड़े अक्षरों में ‘खतरा’ लिख दिया गया है

यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोग उत्साहित होकर पॉडियम पर न चढ़ जाएं

    follow google newsfollow whatsapp