DCW का आरोप: Twitter बना पॉर्नोग्राफी वीडियो का प्लेटफॉर्म? DCW ने भेजा समन

Child Porn Twitter Video News: दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाती मालीवान ने ट्विटर को समन भेजा है. ट्विटर पर महिलाओं और बच्चों के पॉर्नोग्राफी और रेप के वीडियो काफी ज्यादा है.

CrimeTak

21 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Child Porn Twitter Video News: DCW की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल ने ट्विटर को समन भेजा है. उनका कहना है कि ट्विटर पर भारी तादाद में महिलाओं और बच्चों के पॉर्न वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिस पर ध्यान देना जरूरी है. ऐसे में बच्चों और महिलाओं के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा. DCW ने खुद ऐसे पोस्ट की जांच की है और ज्यादातर फोटो- वीडियो में पूरी तरह से बच्चों की नग्न तस्वीरें और वीडियो हैं. स्वाती मालीवाल ने भी ऐसा ट्वीट पोस्ट किया है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि ट्विटर पर अश्लील कंटेंट पोस्ट किए जा रहें हैं.

DCW ने ट्विटर को भेजा समन

ट्विटर पर बच्चियों की अश्लील वीडियो का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ट्विटर पर कुछ वीडियो में बच्चियों के साथ बलात्कार की वीडियो भी पोस्ट की गई हैं. ट्विटर पर एक रैकेट ये सब काम तेजी से कर रहा है. शक है कि कुछ फेक अकाउंट इन गतिविधियों में काफी एक्टिव हैं.

ट्विटर से किए गए सवाल-जवाब

अश्लील कंटेंट पोस्ट किए जाने पर DCW ने ट्विटर को जिम्मेदार ठहराया है. DCW का ट्विटर से सवाल है कि उन सभी अकाउंट को रिपोर्ट क्यों नहीं किया गया है. DCW के जरिए उन सभी ट्वीट का डेटा भी मांगा गया है जिनमें अश्लील वीडियो पोस्ट किए गए हैं और पिछले 4 साल में ऐसे कितने पोस्ट हुए हैं इसका भी डेटा मांगा गया है.

ट्विटर को करने होंगे ये काम

स्वाती मालीवाल ने कहा है कि ट्विटर प्लेटफॉर्म से चाइल्ड पॉर्न फोटो-वीडियो हटाए जाएं. इसमें जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिससे इस तरह का कंटेंट दोबारा ना डाला जा सके और ऐसे अकाउंट पर ध्यान दिया जाए जो अश्लील वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

NOTE: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp