पापा की डांट से नाराज हुई YouTuber काव्या घर से भागी!

Bindass Kavya: औरंगाबाद से लापता हुई फेमस यू-ट्यूबर काव्या बिंदास शनिवार को इटारसी जीआरपी को कुशीनगर एक्सप्रेस में मिली। पिता की डांट की वजह से वो घर से भाग गई थी।

CrimeTak

13 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

जितेंद्र वर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

You Tuber Bindass Kavya: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लापता हुई फेमस यू-ट्यूबर काव्या बिंदास अपने पिता की डांट की वजह से घर छोड़ कर चली गई थी। वो शनिवार को कुशीनगर एक्सप्रेस में मिली।

क्या था पूरा मामला ?

काव्या बिंदास की गुमशुदगी की रिपोर्ट औरंगाबाद थाने में दर्ज की गई थी। इसे लेकर जीआरपी इटारसी ने ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया था। शनिवार दोपहर को कुशीनगर एक्सप्रेस में एक नाबालिग संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दी।

जीआरपी ने नाबालिग से पूछताछ कर फोटो से मिलान किया तो वो काव्या ही थी। रात में ही जीआरपी इटारसी ने काव्या को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

काव्या के चार मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसके लापता होने की सूचना माता-पिता ने वीडियो जारी करके फैन्स को दी थी।

    follow google newsfollow whatsapp