झगड़े में गुस्साए पति ने बीवी की अंगुली को दांतों से चबाते हुए काटकर खा डाली

Bengaluru man eat wife finger : बेंगलुरू में गजब का गुस्सैल पति. लड़ाई होने पर पत्नी की एक अंगुली को दांतों से चबाते हुए खा डाली.

Bengaluru man bites off wife’s finger 

Bengaluru man bites off wife’s finger 

03 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 3 2023 3:29 PM)

follow google news

Bengaluru man bites off wife’s finger : कर्नाटक के बेंगलुरू में पति पत्नी की लड़ाई में अजीब घटना हुई. गुस्साए पति ने अपनी बीवी के हाथ की एक अंगुली ही दांतों से चबाते हुए उसके कुछ हिस्से को खा भी लिया. इससे बीवी की एक अंगली बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की शादी को 23 साल हो चुके हैं. दोनों पति पत्नी के बीच काफी समय से लड़ाई होती रहती थी. इसलिए दोनों पिछले कई साल से अलग रह रहे थे. लेकिन कुछ दिन पहले ही बात करने के लिए पति अपनी पत्नी के कमरे पर गया था. वहां पर फिर से दोनों में कहासुनी शुरू हो गई थी. जिसके बाद गुस्से में पति ने उसकी अंगुली ही चबाकर खाने लगा था.

Bengaluru man bites off wife’s finger, Wife Pushpa File photo

साइको पति की काली करतूत

Wife Husband Fight : आरोपी पति का नाम विजयकुमार है. इसकी पत्नी का नाम पुष्पा है. पुष्पा करीब 41 साल की है. 23 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. इनका एक बेटा भी है. ये बेटा अपने पिता के साथ रहता है. शादी के कुछ सालों बाद से ही दोनों में विवाद होने लगा था. इसलिए पिछले कई साल से पति और पत्नी दोनों अलग रहे हैं. पत्नी पुष्पा कोनानकुंटे में रहती है. 28 जुलाई को विजय कुमार अपनी पत्नी से मिलने कोनानकुंटे पहुंचा था. वहीं पर पत्नी से फिर से कहासुनी हो गई. जिसके बाद नाराज पति ने बाएं हाथ की एक उंगली को मुंह के डालकर चबाने लगा. पति इस कदर गुस्से में था कि उसने बीवी की अंगुली को चबाकर कुछ हिस्से को खा भी ली. जिससे अंगुली पूरी तरह से जख्मी हो गई. अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि अंगुली की हालत में काफी हद तक सुधार आया है. अब जल्द ही वो ठीक हो जाएगी. उधरा, कोनानकुंटे थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

    follow google newsfollow whatsapp