Crime News: असम (Assam) में बाल विवाह (Child Marriage) के मुद्दे पर बवाल जारी है. बाल विवाह की मुहीम के तहत 2211 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में शादी करवाने वाले पंडित और मौलवी भी शीमिल हैं. पुलिस ने कहा कि उनके पास 8 हजार आरोपियों की पूरी लिस्ट है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर गिरफ्तारी करना शुरू कर दिया है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा का कहना है कि अब तक बाल विवाह के 4074 मामले दर्ज हो चुके हैं और 8 हजार से भी ज्यादा लोगों की पहचान आरोपियों के रूप में हो गई है. सीएम ने कहा कि कार्रवाई जारी है और बाकी के लोग भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
Crime News: असम में बाल-विवाह पर लिया एक्शन, अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार
Crime News: असम (Assam) में बाल विवाह (Child Marriage) के चलते गिरफ्तार हुए 2 हजार से भी ज्यादा लोग.
ADVERTISEMENT

04 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
सीएम हिमंत बिस्वा (Assam CM Hemant Biswa) ने कहा कि मुहीम शुरू हो गई है और अगले तीन-चार दिन तक जारी रहेगी. राज्य मंत्रीमंडल नें 23 जनवरी को ये फैसला लिया था कि बाल विवाह के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस घोषणा के बाद से पुलिस ने करीब 4004 मामले दर्ज कर लिए हैं.
ADVERTISEMENT
लोगों से की गई सहयोग करने की अपील
ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी किया जाएगा और उन शादियों को अवैध भी घोषित किया जाएगा. अगर लड़के की उम्र 14 साल से कम हुई तो उसे सुधार घर भेजा जाएगा, क्योंकि नाबालिग को अदालत में पेश नहीं किया जा सकता है. पुलिस अधिकारियों की डीजिटल बैठक की गई जिसमें लोगों से इस कुरीति से मुक्ती पाने के लिए सहयोग की अपील की गई है.
ADVERTISEMENT
