आंध्र प्रदेश : पुलिस थाने पहुंचा बच्चों का झगड़ा, खोई पेंसिल पर एक दूसरे के खिलाफ FIR कराने पहुंचे मासूम,

आंध्र प्रदेश : पुलिस थाने पहुंचा बच्चों का झगड़ा, खोई पेंसिल पर एक दूसरे के खिलाफ FIR कराने पहुंचे मासूम, READ LATEST CRIME NEWS AT CRIMETAK WEBSITE.

CrimeTak

26 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

आशीष पांडेय के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

FIGHT OVER PENCIL REACH POLICE STATION : आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एक अजीब घटना सामने आई। यहां पेंसिल को लेकर नन्हे स्कूल बच्चों की लड़ाई पुलिस थाने तक जा पहुंची। सामने आया वीडियो लगभग एक साल पुराना है जिसमें कुछ बच्चे एक खोई हुई पेंसिल के लिए एक दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गए।

कुरनूल जिले के पेड्डाकबादुर पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बच्चों की मासूम शिकायत सुनते हुए ये वीडियो बनाया है। वीडियो में बच्चों की मासूमियत देखते बनती है।

वीडियो में बच्चे एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर लिखवाने की बातें कह रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी पूरे संयम के साथ बच्चों की बातें सुनता है और आखिरकार उनमें सुलह भी करा देता है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने ये वीडियो ट्विटर पर साझा किया है और इसके कैप्शन में लिखा है - देखिए प्राइमरी स्कूल के बच्चे भी आंध्र प्रदेश पुलिस पर भरोसा करते हैं।

    follow google newsfollow whatsapp