अरविंद शर्मा की रिपोर्ट
Agra Acid Attack News : उत्तर प्रदेश के आगरा में महिला के ऊपर एसिड अटैक किया गया. तेजाब गिरने के कारण महिला की कॉलर बोन के ऊपर का हिस्सा जल गया. बताया जा रहा है कि महिला के चेहरे को निशाना लगाते हुए महिला पर एसिड फेंका गया था. लेकिन महिला का चेहरा तो बाल बाल बच गया. लेकिन उसके कंधे के पास का कुछ हिस्सा जल गया.
Agra : पड़ोसी ने महिला पर तेजाब डाला, चेहरा बचा कुछ हिस्सा झुलसा, आगरा में पानी विवाद में हुई घटना
Agra News : पानी के विवाद में युवक ने पड़ोसी युवती पर डाला तेजाब. चेहरा बचा. कंधे के पास का हिस्सा झुलसा.
ADVERTISEMENT

Acid Attack : सांकेतिक फोटो
28 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 28 2023 10:10 PM)
पुलिस ऐसा मान रही है कि यह टॉयलेट क्लीनर था. घायल महिला का परिवार एक किराए के मकान में बघेल बस्ती में रहता है. बघेल बस्ती थाना ट्रांस यमुना इलाके में है. तेजाब फेंकने वाले आरोपी का नाम गजेंद्र है आरोपी गजेंद्र और पीड़िता का पानी फैलने को लेकर एक दिन पहले विवाद हुआ था. 28 नवंबर दिन मंगलवार को सुबह आरोपी गजेंद्र ने युवती से बदला लेने की फिराक से उस पर तेजाब फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
आरोपी गजेंद्र तेज़ाब फेंकने के बाद मौके से भाग गया. घटना की जानकरी थाना ट्रांसयमुना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
