Video: आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर पहुंची नोएडा पुलिस, नोटिस किया चस्पा, नही मिले अमानतुल्लाह खान

11 May 2024 (अपडेटेड: May 11 2024 8:46 PM)

follow google news

नोएडा पुलिस का आरोप है कि अमानतुल्लाह और उनका बेटा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की है। बेटे पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट का आरोप है जबकि विधायक खान पर धमकी देने का इल्जाम है।

Video: शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर नोएडा पुलिस की टीम पहुंची। नोएडा पुलिस नोटिस देने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि विधायक अपने बेटे के साथ कई दिन से घर से गायब हैं। नोएडा पुलिस ने घर पर नोटिस चिपकाया और वापस लौट आई।  

अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची नोएडा पुलिस 

नोएडा पुलिस का आरोप है कि अमानतुल्लाह और उनका बेटा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की है। बेटे पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट का आरोप है जबकि विधायक खान पर धमकी देने का इल्जाम है। नोएडा पुलिस के मुताबिक बाप बेटे दोनों गायब हैं।

CCTV में कैद हुई घटना

पुलिस तलाश कर रही है। घटना सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप की है। आरोप है कि विधायक के बेटे ने पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी की थी। विधायक के बेटे की हरकत सीसीटीवी में कैद है। अमानतुल्लाह के बेटे ने पेट्रोल पंप पर मारपीट की और इसके बाद विधायक अमानतुल्लाह मौके पर पहुंचे और उन्होंने धमकी दी थी। उसी मामले की जांच नोएडा पुलिस कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp