चूहे का मर्डर केस में नोएडा पुलिस का यू-टर्न, चूहे पर पुलिस घिरी तो गिरफ्तारी को विवाद से जोड़ दिया

24 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 25 2023 1:07 PM)

follow google news

Noida mouse murder news: नोएडा (Noida) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Noida mouse murder news: नोएडा (Noida) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ने अपनी बाइक से चूहे को कुचलकर मार डाला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला नोएडा के मामूरा सेक्टर 66 का है. बताया जा रहा है कि यह शख्स इसी इलाके में बिरयानी की दुकान चलाता है. जब ये शख्स रात को अपने घर से निकल रहा था तो उसकी नजर एक चूहे पर पड़ी, जिसे उसने अपनी बाइक से कुचलकर मार डाला.

नोएडा पुलिस ने चूहे से जुड़ी गिरफ्तारी पर यू-टर्न

नोएडा पुलिस ने चूहे से जुड़ी गिरफ्तारी पर यू-टर्न ले लिया और ज़ैनुद्दीन की गिरफ्तारी को ग्राहकों से पैसे लेने के विवाद से जोड़ दिया, कुछ समय पहले तक चूहे का वीडियो ट्वीट करने वाले अकाउंट्स के कमेंट बॉक्स में नोएडा पुलिस यह भी बता रही थी कि ''151 (शांति भंग) में गिरफ्तार किया गया, अब चूहे पर पुलिस घिरी तो गिरफ्तारी को विवाद से जोड़ दिया गया, पुलिस उस व्यक्ति का नाम भी बताये जिससे जैनुद्दीन का विवाद हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया

Noida mouse murder news

 

Mouse Murder Case In noida: पहले नोएडा पुलिस के तरफ से ये खबर थी की चूहे को बाइक से कुचलने के आरोपी को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चूहे को बाइक से कुचलकर बेरहमी से मार डाला था. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स बाइक के पहिए के नीचे चूहे को कुचलता नजर आ रहा है. ये वीडियो ममूरा गांव में खान बिरयानी वाले की दुकान के सामने का है.

Mouse Murder Case In noida | आरोपी

Rat Murder case: कुछ समय पहले तक चूहे का वीडियो ट्वीट करने वाले अकाउंट्स के कमेंट बॉक्स में नोएडा पुलिस यह भी बता रही थी कि ''151 (शांति भंग) में गिरफ्तार किया गया, अब चूहे पर पुलिस घिरी तो गिरफ्तारी को विवाद से जोड़ दिया गया, पुलिस उस व्यक्ति का नाम भी बताये जिससे जैनुद्दीन का विवाद हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया. खबर वायरल होने के बाद खुद नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए डीसीपी लेवल के अधिकारी को केस सौंपा. 

ऐसा ही एक मामला बदायूँ से सामने आया था जिस पर पुलिस ने 30 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें शख्स पर चूहे को नाले में डुबाकर मारने का आरोप लगाया गया था. धारा 11 और धारा 29 (जानवर को मारना या अपंग बनाना) में आरोपी पाया गया है. 

ये खबर Update की गई है

    follow google newsfollow whatsapp