Smuggling Video: यूं तो सोने की तस्करी करने वाले तस्करी के नए नए तरीके अपना रहे हैं। देश के कस्टम अधिकारी भी इन तस्करों की मंसूबे कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। करीब करीब हर रोज देश के अलग अलग हिस्सों में करोड़ों रुपए की तस्करी का सोना पकड़ा जा रहा है। ताजा मामले में कस्टम अधिकारियों ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना बरामद किया है।
Video: आपने कभी 83 लाख का वॉटर हीटर देखा है! दिल्ली कस्टम ने हवाई अड्डे पर हीटर खोला तो निकला लाखों का सोना, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
13 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 13 2023 4:50 PM)
Delhi Video: जांच के दौरान पता चला कि यात्री ने हीटर में सोना छुपा कर रखा था, छुपाए गए सोना का वजन 1500 ग्राम है।
तस्करी का सोना बरामद
ADVERTISEMENT
प्रोफाइलिंग के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने आईजीआई हवाई अड्डे से यात्री को इंटरसेप्ट किया। कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री की शक के आधार पर तलाशी ली। यात्री के पास इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर था। जांच के दौरान पता चला कि यात्री ने हीटर में सोना छुपा रखा था। छुपाए गए सोना का वजन 1500 ग्राम है। सोने के बिस्किट जब्त कर लिए गए हैं। जिनकी कीमत 83 लाख रुपये है। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
सोने की कीमत 83 लाख रुपये
हाल ही में प्रोफाइलिंग के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से आए तीन विदेशी नागरिकों को इंटरसेप्ट किया था। कस्टम ने जांच के दौरान 1.99 करोड़ मूल्य का 3735 ग्राम सोना जब्त किया। तीनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों तस्कर पैंट और अंडरवियर में ये सोना छुपाकर ला रहे थे।
ADVERTISEMENT
