Video: देखिए लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स का सीसीटीवी, दनादन कर रहे पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग, एक हजार सीसीटीवी कैमरों से पकड़े गए

08 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 8 2023 8:05 PM)

follow google news

Delhi Crime: दोनो शूटर्स के नाम आकाश और अखिल है, ये दोनो शूटर्स सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले हैं।

Delhi Firing CCTV: पंजाब के एक बड़े शराब कारोबारी के दिल्ली स्थित घर पर फायरिंग करने के आरोपियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर्स गोल्डी-लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। दोनों ने पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर फायरिंग की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। दीप शराब कारोबारी है। वो अकाली दल के पूर्व MLA भी रह चुके हैं। इसके पीछे क्या वजह थी, जांच जारी है। 

पूर्व विधायक के घर के सामने फायरिंग

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इसको लेकर जांच कर रही है। ये वाक्या दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में गत रविवार शाम को हुआ था। पंजाबी बाग पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। निरीक्षण करने पर मौके पर कुछ खाली कारतूस मिले। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये लोग पैदल आए और घर के सामने हवाई फायरिंग कर चले गए। कोई भी घायल नहीं हुआ था।

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स का सीसीटीवी

पंजाबी बाग में दीप मल्होत्रा रहते हैं। वह एमएलए रह चुके हैं। इससे पहले भी पंजाब के फरीदकोट में दीप के शराब के ठेकों पर आग लगा दी गई थी। दोनों घटनाओं के पीछे  गैंगस्टर एंगल सामने आ रहा है। हालांकि जांच जारी है। दोनो शुटर्स के नाम आकाश और अखिल है। दोनो शूटर्स सोनीपत और चरखी दादरी के हैं। पंजाब के एक्स एमएलए दीप मल्होत्रा के घर फायरिंग में ये दोनों शामिल थे। देखिए फायरिंग का सीसीटीवी। 

    follow google newsfollow whatsapp