बाहुबली का बेटा बाहुबली, 200 कारों के काफिले में पेशी पर पहुंचा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा, देखिए वीडियो

01 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 1 2023 9:00 PM)

follow google news

Bihar Crime News: बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा मोतिहारी पहुंचा, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोतिहारी पुलिस ओसामा को सिवान से लेकर पहुंची मोतिहारी।

मोतिहारी से सचिन पांडेय की रिपोर्ट

Bihar Crime News: बिहार के बाहुबली दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को मोतिहारी पुलिस भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच मोतिहारी लेकर पहुंची। मोतिहारी पुलिस ने मोतिहारी कोर्ट में उसे  पेश किया। सिवाशहाबुद्दीन का बेटा मोतिहारी के एक चर्चित कांड में वांटेड था। जिसे आज सिवान कारा से मोतिहारी लाया गया। ओसामा को मोतिहारी कोर्ट में पेश किया गया। 

ओसामा को मोतिहारी कोर्ट में पेश किया 

ओसामा पर आरोप है कि उसने पिछले दिनों अपने बहनोई के घर मोतिहारी के प्रतिष्ठित रानी कोठी में दर्जनों समर्थकों के साथ आकर जमकर तांडव मचाया था और अपनी बहन के ससुर इफ्तेखार अहमद के पक्ष में वहां जमकर बवाल किया था। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी व गोलीबारी की थी। घटना के बाद मोतिहारी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हाल ही में बिहार पुलिस ने ओसामा को राजस्थान के कोटा शहर से गिरफ्तार किया है। 

बाहुबली का बेटा बाहुबली

ओसामा जैसे ही सिवान से निकला उसके साथ करीब डेढ़ सौ से ज्यादा गाड़ियों का काफिला भी साथ आया। पुलिस ने ओसामा की सभी गाड़ियों के काफिले व उसके समर्थकों को पिपरा कोठी में ही रोक दिया। बाद में उसे कैदी वाहन से मोतिहारी कोर्ट में लाया गया जहां उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। 

    follow google newsfollow whatsapp