YASIN MALIK : अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, कबूली थी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात

YASIN MALIK : अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, कबूली थी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

19 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

follow google news

अनीषा माथुर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Yasin Malik convicted in Terror Funding Case : कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में अदालत ने दोषी पाया है। NIA कोर्ट अब 25 मई को सजा पर फैसला सुनाएगी। यासीन मलिक ने बीते दिनों खुद कबूला था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

यासीन का कबूलनामा!

यासीन मलिक ने मान लिया है कि वो आतंकी गतिविधियों में शामिल था, उसने आपराधिक साजिशें भी रची थीं और उस पर लगीं देशद्रोह की धारा भी सही हैं। यासीन पर जो UAPA के तहत धाराएं लगी हैं, उसे भी उसने स्वीकार कर लिया था।

यासीन मलिक को आजीवान कारावास की मिल सकती है सजा

जिन धाराओं में यासीन के खिलाफ मामला दर्ज है, ऐसे में उसको अधिकतम आजीवान कारावास की सजा मिल सकती है।

    follow google newsfollow whatsapp