UP News: आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला व दो बेटियों ने की खुदकुशी, पति की हो चुकी थी मौत!

UP Crime: मृतकों की पहचान नगीना (55) और उसकी दो बेटियों बानो (19) और पाकी (17) के रूप में हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 9 2023 6:53 PM)

follow google news

Aligarh Suicide Case: यूपी के अलीगढ़ जिले के शहर कोतवाली स्थित इस्लामनगर मोहल्ले में आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला और उसकी दो बेटियों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले में बुधवार देर रात एक बंद घर से तीन शव बरामद किए। 

मृतकों की पहचान नगीना (55) और उसकी दो बेटियों बानो (19) और पाकी (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों के मुताबिक, नगीना के पति खलील की कुछ साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से परिवार बेहद गरीबी से गुजर रहा था। 

पड़ोसियों के अनुसार, नगीना किसी बीमारी से भी पीड़ित थी और गरीबी की वजह से इलाज नहीं करा पा रही थी। नैथानी ने बताया कि आशंका है कि तीनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp