आपकी स्क्रीन पर जो यह शख्स दिख रहा है तस्वीर को आप अपने ज़ेहन में ध्यान से बैठा लीजिए. क्योंकि इस शख्स के बारे में जो हम आपको अब बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा तस्वीरों में दिख रहा है. ये
पत्नी ने इसकी आंखों के सामने सुसाइड कर लिया और पति बनाता रहा वीडियो
अपने पति से परेशान होकर एक महिला ने किया सुसाइड (suicide), पति ने बचाने की जगह बनाया वीडियो और रिश्तेदारों को शेयर भी किया, आरोपी सलाखों के पीछे, Read crime news in Hindi, crime stories on Crime Tak.
ADVERTISEMENT

24 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
युवक वो शैतान पति है जिसकी पत्नी ने इसकी आंखों के सामने सुसाइड कर लिया और यह उसको बचाने की जगह उसका वीडियो बनाता रहा. इतना ही नहीं पत्नी की मौत के बाद उसने अपने रिश्तेदारों के साथ वीडियो को शेयर भी किया.
ADVERTISEMENT
ये मामला है आंध्र प्रदेश के नेल्लोर का यहां के रहने वाले 29 साल का कोंडम्मा की शादी 12 साल पहले पहले पंचैलैया से हुई थी दोनों के दो बच्चे भी हैं लेकिन. शादी के कुछ साल बाद कोंडम्मा अपनी पत्नी पर शक करने लगा कि उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है जिसके बाद वो पंचैलैया से लड़ाई झगड़ा करने लगा.
शक की वजह से ये शैतान पति रोज अपनी पत्नी को मारने पीटने लगा. साथ ही उससे दहेज की मांग भी करने लगा और बोला कि अपने घर से पैसे लेकर आओ अगर नहीं लेकर आओगी तो इस घर से निकल जाओ या मर जाओ.
रोज-रोज के झगड़े और प्रताड़ना से तंग आकर पंचैलैया ने खुद को मार डालने का फैसला किया उसने अपने बच्चों और पति के सामने ही साड़ी को पंखे में बांधकर खुद को लटका लिया. पत्नी को अपनी आंखो के सामने मरता देखकर भी इस हैवान पति को उसपर दया नहीं इसने उसे बिल्कुल बचाने की कोशीश नहीं की.
बल्की इसने अपनी हैवानियत दिखाते हुए मरती पत्नी का वीडियो बनाने लगा और कुछ ही देर के बाद पंचैलैया की मौत हो गई और ये सारी वारदात कातिल पति के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. आप ये जानकर सन्न रह जाएंगे कि इसके बाद कोंडम्मा ने वीडियो को अपने रिश्तेदारों को भी भेजा.
एक पति की ऐसी हरकत देखकर सारे रिश्तेदार हैरान रह गए. फौरन उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने बताया कि कोंडम्मा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. इसी वजह से पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आपको बता दें की आरोपी पति जेल की सलाखों के पिछे पहुंच चुका है.
ADVERTISEMENT
