मिर्जापुर से सुरेश कुमार सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
बच्चे मोबाइल क्यों नहीं छोड़ते ? गेम खेलने के दौरान बच्चा हुआ उत्तेजित, किया हमला
Pubg वीडियो गेम खलते हुए बच्चे ने गुस्से में अपनी चाची और दो चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमला किया, पुलिस ने बच्चे को बाल सुधर ग्रह भेज, Get latest crime stories, crime news in Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT

23 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
मोबाइल गेम बच्चों के लिए कितना खतरनाक हो सकती है, इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। घटना मिर्जापुर की है। यहां मोबाइल गेम PUBG के भारतीय वर्जन VG MI गेम खेलते समय एक बच्चे को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी चाची और दो चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीनों का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
ADVERTISEMENT
पूरा मामला कुछ यूं है
ये घटना कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पेटी के चौराहे के पास हुई। 4 सितंबर को घर में मौजूद अंजलि केसरी और उनके दो बेटे शौर्य केसरी तथा विराट केसरी के ऊपर लोहे की रोड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। महिला पर घर के कमरे में वार किया गया जब कि दो बच्चों पर घर की छत पर वार कर गंभीर रूप से घायल किया गया था।
पुलिस ने किया खुलासा
इस घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि परिवार के बच्चे सार्थक केसरी ने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सार्थक केसरी को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे मोबाइल गेम खेलने की लत है। मोबाइल में PUBG गेम का भारतीय वर्जन है। उस समय वह वही खेल रहा था। इस दौरान उसे काफी अधिक तनाव और उत्तेजना आई जिससे मौके पर मौजूद लोहे की रोड से उसने अपनी चाची और छत पर मौजूद दोनों बच्चों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने बच्चे को फिलहाल बाल सुधार गृह भेजा गया है। वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद अब वे लोग ठीक हैं।
ADVERTISEMENT
