फरार बदमाश पर इनाम 50 पैसा, दो चवन्नी भर की औकात वाला आदेश हुआ वायरल

jhunjhunu police reward : राजस्थान पुलिस ने झुंझुनू के एक फरार अपराधी पर जो इनाम घोषित किया वो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:05 PM)

follow google news

Reward 50 paise: किसी भी बदमाश या गुंडे को पकड़ने के लिए अक्सर पुलिस इनाम की घोषणा कर देती है, ताकि उस इनाम के लालच में उस बदमाश के बारे में इत्तेला मिल जाए और पुलिस उसे दबोचकर कानून के शिकंजे में ला सके। मगर राजस्थान पुलिस ने एक बदमाश के लिए बड़ा ही अनोखा इनाम घोषित करके सभी को चौंका दिया। 

इनाम 50 पैसा

झुंझुनू पुलिस ने एक फरार अपराधी को पकड़ने के लिए इनाम तो घोषित किया लेकिन महज 50 पैसा। जी हां सिर्फ 50 पैसा। और जैसे ही पुलिस ने ये इनाम घोषित किया तभी से इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है। 

राजस्थान में एक फरार बदमाश पर रखा गया इनाम 50 पैसा

इनाम का मकसद औकात दिखाना

इस इनाम के सिलसिले में झुंझुनू के एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने जो दलील दी वो और भी ज्यादा दिलचस्प है। देवेंद्र कुमार बिश्नोई का कहना है कि जब भी किसी बदमाश के लिए इनाम घोषित किया जाता है तो अक्सर देखा गया है कि उस इनाम की राशि को सोशल मीडिया पर ये लोग फैलाकर अपना न सिर्फ रुतबा बढ़ा देते हैं बल्कि उसके दम पर अपराध करने का सिलसिला भी तेज कर देते है। ऐसे में बदमाशों को उनकी औकात दिखाने के लिए ही ऐसा इनाम रखा है। इसीलिए उस बदमाश के लिए सिर्फ 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया ताकि उसे अपनी औकात का पता चल सके। जो बदमाश खुद को डॉन समझने का गुमान पाल लेते हैं उन्हें ये इनाम उनकी औकात दिखा देगा। 

ये है इनाम की असलियत

अक्सर यही देखा जाता है कि पुलिस अक्सर पकड़ में न आने वाले बदमाश के लिए 500 से लेकर एक लाख तक का इनाम घोषित कर देती है। मगर ये भी देखा गया है कि ये इनामी रकम भी बदमाश को कानून की गिरफ्त में लाने में कामयाब नहीं हो पाती। SP देवेंद्र बिश्नोई के मुताबिक अब वो जमाना नहीं है जब कोई इनाम के चक्कर में बदमाशों के बारे में इत्तेला दे। बल्कि इसका उल्टा असर जरूर देखने को मिला। बदमाश उसी इनाम के बल पर सोशल मीडिया पर अपना रुतबा जरूर बढ़ लेते हैं। 

राजस्थान पुलिस का आदेश जो सोशल मीडिया पर है वायरल

आर्म्स एक्ट में फरार अपराधी

असल में झुंझुनू पुलिस ने एक फरार अपराधी योगेश पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया। इस अपराधी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस फरार मुल्जिम पर पुलिस का ये इनाम घोषित किए जाने के बाद से ही ये इनाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि अपराधी योगेश सिंघाना थाना इलाके में सिलारपुरी गांव का रहने वाला है और पिछले काफी अरसे से वो फरार चल रहा है। 

बदमाशों की औकात दो चवन्नी की

इसी बीच इस इनाम के संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि राजस्थान में बदमाशों की औकात 50 पैसे से ज्यादा की नहीं है। यानी राजस्थान में अब बदमाशों की औकात महज दो चवन्नी भर की है। इस वायरल इनाम को लेकर झुंझुनू के एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधी का महिमा मंडन नहीं होना चाहिए। समाज को अपराधमुक्त करने के सिलसिले में ही किसी फरार बदमाश को ऐसा संदेश भी देना जरूरी है कि उसकी कोई औकात नहीं है। लिहाजा बदमाशी छोड़कर कानून के दायरे में आने में ही उसकी भलाई है। 

    follow google newsfollow whatsapp