Bengal Bihar Clashes: बीते 100 घंटों के दौरान फिर भड़की हिंसा, रिशरा स्टेशन पर पथराव के बाद रेल रोकी गई

Violence in Bihar, Bengal: पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बीते 100 घंटों के दौरान कई मौके पर हिंसा भड़की और पथराव के साथ साथ आगज़नी की घटनाएं हुईं। कई जगहों से उपद्रवी भीड़ और सु

बिहार और बंगाल में ताजा हिंसा की तस्वीरें

बिहार और बंगाल में ताजा हिंसा की तस्वीरें

04 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 4 2023 8:01 AM)

follow google news

पश्चिम बंगाल में रामनवमी से शुरू हुआ हिंसा का सिलसिला अभी तक नहीं थमा। बल्कि सोमवार की शाम एक बार फिर बंगाल सुलग उठा जब बंगाल के रिशरा में एक बार फिर से हिंसा भड़की। रिशरा में रेलवे स्टेशन के बाहर पथराव की घटना के बाद ट्रेनों का संचालन रोक देना पड़ा। बताया जा रहा ह  कि रिशरा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 के सामने पत्थर बाजी की घटना हुई, जिसकी वजह से रेलवे ने एहतियातन हावड़ा बर्धमान मेन लाइन पर ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया। ट्रेनों के अचानक इस तरह रोके जाने से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हुगली शहर में हिंसा भड़कने के बाद तनाव बढ़ने की खबरें सामने आईं। यहां रिशरा में कुछ लोगों की तरफ से पत्थरबाजी की जाने की खबरें सामने आई जिसके बाद रेलवे स्टेशन को ही बंद कर दिया गया। साथ ही साथ ट्रेनों को जहां की तहां रोकने का आदेश दे दिया गया ताकि रेलवे की संपत्ति को नुकसान न हो और मुसाफिरों को भी मुश्किल से बचाया जा सके। इसी बीच उपद्रवियों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने भारी पुलिस फोर्स को मोर्चे पर तैनात कर दिया गया। असल में सोमवार देर रात रिशरा में कुछ लोगों की तरफ से पत्थरबाजी की वारदात अंजाम दी गई। ये पत्थरबाजीर रिशरा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार के सामने हुई थी। 

बिहार और बंगाल में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही


बताया जा रहा है कि हावड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पत्थरबाजी और आगजनी की खबर सुनने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और हालात को अपने काबू में किया। फिलहाल ये बात साफ नहीं हो सकी कि इस बार हिंसा और पत्थरबाजी के पीछे असली वजह क्या थी। पुलिस के अधिकारी इस मामले में तफ्तीश कर रहे हैं। रेलवे के सूत्रों से पता चला है कि ट्रेन की आवाजाही को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन फिलहाल कोई यात्री ट्रेन रवाना नहीं की जा रही है। 
समाचार एजेंसियों के मुताबिक पूर्वी रेलवे के सीबीआरओ के मुताबिक रिशरा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना हुई। आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र हावड़ा वर्धमान मेनलाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। 
पश्चिम बंगाल में रामनवमी वाले रोज शाम के वक़्त जुलूस निकाला जा रहा था तभी हावड़ा और फिर इस्लामपुर में आगजनी की वारदात हो गई। हावड़ा के शिबपुर में दो समुदायों के बीच झड़प हुई और फिर हिंसा हुई। पत्थरबाजी के बाद वहां कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात अपने काबू में किए। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गोले का भी इस्तेमाल किया। 
रिशरा में रविवार को भारी हिंसा हुई। वहां 2 अप्रैल को निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुईं। फिलहाल रिशरा में धारा 144 लगा दी गई है जबकि पूरे इलाके में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 
इसी बीच पुलिस ने दंगा भड़काने और उपद्रव करने के आरोप में कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते 100 घंटों के दौरान बिहार के बिहार शरीफ और सासाराम के साथ साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली में हिंसा की बड़ी घटनाएं बढ़ीं। आगजनी और हिंसा में एक ही मौत की भी खबर है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। दोनों राज्यों में पुलिस ने अभी तक 187 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इंटरनेट और स्कूल सभी बंद कर दिए गए हैं। 
 

    follow google newsfollow whatsapp