Video: बेंगलुरु में वॉल्वो बस ने मचाया कोहराम, बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी, दो घायल, Video देखकर सन्न रह जाएंगे

दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बस फ्लाईओवर पर वाहनों के पास आती है और एका एक वाहनों को टक्कर मारने लगती है। लोग शोर मचाते हैं लेकिन बस फिर भी नहीं रुकती है।

CrimeTak

• 01:31 PM • 13 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बेंगलुरु में वॉल्वो बस का कहर

point

हादसे का वीडियो देख दहल जाएगा दिल

point

बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी

Karnataka: बेंगलुरु के हेब्बल फ्लाईओवर पर बीएमटीसी वॉल्वो बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। ये हादसा बस के अंदर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बस फ्लाईओवर पर वाहनों के पास आती है और एका एक वाहनों को टक्कर मारने लगती है। लोग शोर मचाते हैं लेकिन बस फिर भी नहीं रुकती है। बस ने पहले कम से कम तीन बाइक और फिर दो कारों को टक्कर मारी और फिर रुक गई।

 

और पढ़ें...

बेंगलुरु में वोल्वो बस का कहर

सोमवार की सुबह की घटना है जिस वक्त सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक था। बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की बस ने हेब्बल फ्लाईओवर पर कई बाइक और कारों को टक्कर मारने की घटना में दो लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। दुर्घटना में दो लोगों को चोटें आईं, जिनमें से एक को पैर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। 

बाइक सवारों समेत कई गाड़ियों को रौंदा

हादसे का वीडियो देख दहल जाएगा दिल

इस बीच, बीएमटीसी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की वजह जानने में जुटी है। वहीं कुछ लोग इसे ब्रेक फेलियर मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे ड्राइवर की लापरवाही भी बता रहे हैं। बीएमटीसी ने अभी तक किसी को जिम्मेदार नही बताया है। हां इतना जरुर है कि इस लापरवाही के चलते कई लोगों की जान जा सकती थी।

    follow google newsfollow whatsapp