अस्पताल में महिला के कपड़े उतरवाए, नग्न करके वार्ड ब्वाय ने की ड्रेसिंग, Video वायरल, DM ने दिए जांच के आदेश

Uttar Pradesh के एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय ने महिला के कपड़े उतरवाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, पूरा मामला बस्ती शहर के एक निजी अस्पताल बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का है।

CrimeTak

• 03:30 PM • 15 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

निर्वस्‍त्र कर ड्रेसिंग करने का वीडियो वायरल

point

डीएम ने अस्‍पताल के खिलाफ बैठाई जांच

point

वार्ड ब्वाय को नौकरी से निकाला 

Basti: बस्ती के अस्पताल में महिला को नग्न कर के वॉर्ड बॉय उसकी ड्रेसिंग कर रहा था। बस्ती के प्राइवेट अस्पताल का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जानिए जांच के बाद इस वायरल वीडियो को लेकर क्या जानकारी सामने आई है। बस्ती के एक प्राइवेट अस्पताल में वार्डबॉय एक महिला को निर्वस्त्र कर उसका ड्रेसिंग किया। इस दौरान उसने वीडियो बना लिया और वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक निजी अस्पताल का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला को निर्वस्त्र कर वार्ड ब्वाय ने किया ड्रेसिंग

और पढ़ें...

वीडियो ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। यह किसी सरकारी अस्पताल का नहीं बल्कि एक निजी अस्पताल का वीडियो है। एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय ने महिला के कपड़े उतरवाए और कपड़े पहनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, पूरा मामला बस्ती शहर के एक निजी अस्पताल बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का है, जहां ऐसी अजीबोगरीब हरकत सामने आई है। इस अस्पताल में तैनात विक्की नाम के वार्ड बॉय ने इलाज के नाम पर ना सिर्फ महिला को निर्वस्त्र किया, बल्कि उसका वीडियो भी वायरल कर दिया।

महिला को नग्न कर किया ड्रेसिंग

वायरल वीडियो में आरोपी वार्ड ब्वॉय महिला को कपड़े उतारता और कपड़े पहनाता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला का ऑपरेशन करने वाले वार्ड बॉय ने कहा कि वह बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में काम करता था, जहां वह अस्पताल के सीनियर डॉ. संजय गौतम के कहने पर महिला की ड्रेसिंग कर रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने वार्ड ब्वॉय को भगा दिया है। घटना के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल के संचालक ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

वार्ड ब्वाय को नौकरी से निकाला 

वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना एक निजी अस्पताल में हुई है इसके बावजूद प्रशासन के किसी अधिकारी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। वीडियो सामने आने के बाद यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खेड़ हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। सीएमओ आरएस दुबे ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मीडिया से मिली है और वे तुरंत मौके पर टीम भेजकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगें।

DM ने कार्रवाई का दिया आदेश

आपको बता दें कि कोलकाता रेप केस के बाद असपताल से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच जूनियर डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई। उसके चश्मे का शीशा टूटा था, जिसके टुकड़े उसके आंखों में धंस गए थे। दोनों आंखों से खून आने की यही वजह थी। उसके चेहरे, नाक, मुंह पर जो जख्म थे वो इसलिए आए क्योंकि आरोपी लगातार उसे काबू करने की कोशिश कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट पार्ट पर जख्म के निशान तब आए जब जूनियर डॉक्टर बेहोश हो चुकी थी। 

    follow google newsfollow whatsapp