Uttar Pradesh News: होटल को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, गोली चली और फिर हुई मौत

Uttar Pradesh News: बुलंदशहर (Bulandsheher) में गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

CrimeTak

08 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandsheher) जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से घायल एक युवक की नोएडा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच चल रहे एक होटल विवाद के निस्तारण के लिए शनिवार को अदालत में बैठक हो रही थी,

Uttar Pradesh News: तभी उनमें तनातनी बढ़ गई और वे एक-दूसरे पर गोलीबारी करने लगेचौहान के मुताबिक, गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया था, जिसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीओ ने बताया कि मृतक की पहचान विकास (28) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि विकास के पिता गजेंद्र सिंह की तहरीर पर गुलावठी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। चौहान के अनुसार, मामले में नामजद आठ आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    follow google newsfollow whatsapp