Donald Trump arrested : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी से पहले ही न्यूयार्क पुलिस ने डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार किया है। अब से थोड़ी देर बाद कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप को पेश किया जाएगा। कोर्ट के फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप को जेल भेजा जा सकता है।
Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार क्या अब जाएंगे जेल?
Donald Trump latest news अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार क्या अब जाएंगे जेल
ADVERTISEMENT

Donald Trump
04 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 4 2023 11:35 PM)
इससे पहले 30 मार्च को ही पोर्न स्टार को पैसे दिए जाने के मामले में आरोप तय हो गया था. अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राष्ट्रपति पर आपराधिक मामले में मुकदमा कोर्ट में चल रहा है और आरोप तय हुआ है. भारत के समय के अनुसार कोर्ट में रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर पेशी होगी. हालांकि, इस दौरान कोर्ट के अंदर से मीडिया का कोई प्रसारण नहीं होगा. यानी कोर्ट की लाइव रिपोर्टिंग पर पूरी तरह से बैन होगा.
ADVERTISEMENT
इधर ट्रंप की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक जुट चुके हैं। 35 हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स लगाई गई है। इसके साथ ही हवाई निगरानी भी रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि वह बेकाबू ना हो।
इस पूरे मामले में ट्रंप के खास वकील की गवाही पर ही उनके खिलाफ आरोप तय हुआ है। असल में इसी वकील ने पॉर्न स्टार सीक्रेट मनी की पेशकश की थी।
ADVERTISEMENT
