ताइवान ने किया जंग की तैयारी का ऐलान,चीन ने ताइवान में उड़ाए 90 से अधिक लड़ाकू विमान

US WARN CHINA OVER CHINESE FIGHTER JET PLAN

CrimeTak

05 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

ताइवानी सेना ने अपनी ताजा आर्मी ड्रिल के जरिए राष्ट्रीय दिवस समारोह की तैयारियां भी कीं और इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए दुश्मनों को चेतावनी भी दे दी. मतलब साफ है कि चीनी सेना का सामना करने के लिए ताइवान पूरी तरह तैयार है. ताइवानी राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने अपने ताजा बयान में चीन को सावधान रहने की चेतावनी भी दी है.

चीन ने अगर ताइवान पर कब्जा किया तो पूरे एशिया में इसके गंभीर और विनाशकारी परिणाम होंगे. ताइवान सैन्य टकराव नहीं चाहता, लेकिन अपने आपको बचाने के लिए के लिए जो भी करना पड़ेगा, उसे करने से ताइवान नहीं चूकेगा.

ताइवानी राष्ट्रपति का बयान उस समय आया है जब ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफ‍केशन जोन में चीन ने सोमवार को एक साथ 52 फाइटर जेट भेजे. यही नहीं उसके बाद फिर चार फाइटर जेट भेजे. पिछले 4 दिनों में चीन अब तक 149 फाइटर जेट भेज चुका है.

यही वजह है कि चीन और ताइवान में तनाव काफी बढ़ गया है. दोनों देश आमने-सामने आ चुके हैं और हालात युद्ध जैसे बन गए हैं. साल 2016 में ताइवान में हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद से चीन ने इस क्षेत्र में सैन्य, राजनयिक और आर्थिक दबाव को बढ़ाया है क्योंकि इन चुनावों में इंग-वेन ने जीत हासिल की थी और वे ताइवान को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानती रही हैं और उन्होंने ये भी लगातार कहा है कि ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है.

    follow google newsfollow whatsapp