पुष्पेंद्र सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
हाथ-पैर नहीं, तीन उंगली से निकाला UPSC
UPSC Civil Services Examination 2022: इनसे मिलिए ये है दिव्यांग सूरज तिवारी। सूरज ने भी यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है। उनका रैंक है 917 वां।
ADVERTISEMENT

UPSC Success Story
24 May 2023 (अपडेटेड: May 24 2023 3:02 PM)
UPSC Civil Services Examination 2022: इनसे मिलिए ये है दिव्यांग सूरज तिवारी। सूरज ने भी यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है। उनका रैंक है 917 वां। सूरज के न तो पैर है और न ही एक हाथ, लेकिन उसके पास वो है, जो बहुतों के पास नहीं होता और वो है मेहनत, ईमानदारी और जज्बा।
ADVERTISEMENT
UPSC Success Story: मैनपूरी के इस लाल पर अब सब को नाज है। दरअसल, कुछ वक्त पहले सूरज ट्रेन से सफर कर रहे थे। 2017 में ट्रेन का एक्सिडेंट हो गया था। इसमें कई लोग मारे गए थे। इस हादसे में सूरज के पैर चले गए और एक हाथ भी चला गया, लेकिन सूरज ने हिम्मत नहीं हारी। बस एक ही सपना था और वो था यूपीएसी upsc क्लीयर करना। और वो सपना अब पूरा हो गया। सूरज के पिता टेलर है। सिलाई की दुकान कुरावली में है। घर का खर्चा इसी से चलता है, लेकिन अब किस्मत बदल गई है। (UPSC Success Story)
Mainpuri Suraj Story: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने Tweet किया है - मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है। सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।
सूरज के दूसरे हाथ में केवल तीन उंगलियां है, लेकिन जज्बें में कोई कमी नहीं है।
ADVERTISEMENT
