You Tuber मालती चौहान की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में मिली लाश, देसी गाने-डांस से हुई थी फेमस

Sant Kabir Nagar YouTuber Malti Chauhan Death : देसी गानों पर पति संग डांस कर वायरल हुई थी मालती चौहान. कमरे में मिली लाश. फंदे से लटकी हुई. जांच शुरू.

UP News : You Tuber Malti Chauhan Death 

UP News : You Tuber Malti Chauhan Death 

23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 3:20 PM)

follow google news

संत कबीरनगर से आलमगीर की रिपोर्ट

You Tuber Malti Chauhan Death : यूपी के संतकबीर नगर में रहने वाली चर्चित यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनकी लाश घर में मिली. लाश फंदे से लटकी हुई थी. मालती चौहान देसी और गांव वाले अंदाज में वीडियो बनाकर चर्चा में आई थी. वो अपने पति के साथ यूट्यूब के लिए वीडियो और रील्स बनाती थी.  

UP News : You Tuber Malti Chauhan Death 

पति से चल रहा था विवाद  

 Malti Chauhan Death News : मालती चौहान महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव में रहती थीं. जहां 23 नवंबर की सुबह मालती चौहान का शव उनके ही घर में फंदे से लटकता मिला. जिसके बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गईी परिवार में मौजूद लोगों ने फंदे से शव को उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि मालती का अपने पति विष्णु चौहान से काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस विष्णु चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, इस घटना से मालती के फैंस को तगड़ा झटका है. उनके घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पोस्टमार्टम हाउस में भी लोगों का तांता लगा हुआ है.   

देसी स्टाइल में रील्स और वीडियो बनाकर हुई थीं फेमस  

You Tuber News : मालती चाहौन कम समय में देसी स्टाइल में रील्स और वीडियो बनाकर फेमस हुई थीं. वह अपने पति के साथ यूट्यूब पर एक्ट करते हुए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थीं. मालती गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं. लेकिन अपनी मेहनत और लगन से एक मुकाम हासिल कर लिया था. हालांकि, पति-पत्नी के बीच कुछ महीने पहले विवाद भी हुआ था. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडियो डाल रहे थे.

    follow google newsfollow whatsapp